यूजी और पीजी के मार्क्स तीन दिनों में जमा करने के निर्देश

झारखंड
Spread the love

रांची। डोरंडा महाविद्यालय, रांची के सभी विभागाध्यक्षों की बैठक 5 जुलाई को कॉन्फ्रेंस हॉल में प्राचार्या डॉ जेबा की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर डॉ जेबा ने कहा कि कोविड-19 माहमारी के दौरान ऑनलाइन कक्षाएं नियमित रूप से चल रहे हैं। यह और व्यवस्थित ढंग से चले, इसके लिए सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभागों में छात्रों का फीडबैक लेते रहें। उचित निर्देश शिक्षकों को देते रहें।

प्राचार्या ने यूजी और पीजी के 2021 में सभी प्रकार के बैकलॉग पेंडिंग रिजल्ट का मार्क्स तीन दिनों में जमा करने को कहा। उन्होंने महाविद्यालय का नैक मूल्यांकन के लिए विभागों में कार्यरत सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों की सूची 30 जुलाई तक जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में परिवार भाव से हम सभी कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम निकलेगा।

विभागाध्यक्षों ने बैठक में अपने-अपने विभागों की समस्याओं के संदर्भ में चर्चा की एवं निराकरण का आग्रह किया। प्राचार्या ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार, डॉ संजीव चतुर्वेदी, डॉ मुस्ताक अहमद, डॉ नीलिमा जायसवाल, डॉ चंद्रिका ठाकुर, डॉ दीपिका टोप्पो, डॉ एम रहमान, डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ मलय भारती, डॉ गौतम मुखर्जी, डॉ अमित देमटा, डॉ आशा होरो सहित अन्यश उपस्थित थे।