नई दिल्ली। आयकर विभाग द्वारा देश के प्रमुख मीडिया समूह दैनिक भास्कर के कई ठिकानों पर छापेमारी में केंद्र सरकार ने अपना हाथ होने से इनकार किया है। CBDT (सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज) की प्रवक्ता सुरभि आहलूवालिया ने दैनिक भास्कर के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई की पुष्टि तो की लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया है कि कार्रवाई क्यों की जा रही है।
इस छापे को लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और सरकार इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं करती है। कल आयकर विभाग की कई टीमों ने भास्कर के अलग-अलग राज्यों में स्थित दफ्तरों पर एक साथ छापा मारा था। टीमें भोपाल स्थित मुख्यालय और प्रबंधकों के घर भी पहुंचीं। यूपी से संचालित न्यूज चैनल ‘भारत समाचार’ के दफ्तर और संपादक ब्रजेश मिश्रा के घर पर भी इनकम टैक्स की रेड मारी गई। दोनों संस्थानों का आरोप है कि कोरोना काल में सरकार की कथित बदइंतजामियों की खबरें प्रकाशित करने के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।