किसान आंदोलन: जब तक सरकार नहीं मानेगी बॉर्डर से नहीं हटेंगे-राकेश टिकैत

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमा पर चल रहा किसान आंदोलन जारी रहेगा। इसके संकेत किसान नेता राकेश टिकैत ने दिए हैं। बीते गुरुवार को जंतर-मंतर पर आयोजित किसान संसद मार्च के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन जारी रहेगा।

राकेश टिकैत से सवाल किया गया कि अगर आपको रामलीला मैदान या जंतर मंतर पर आंदोलन की इजाजत मिले तो आप बॉर्डर छोड़ देंगे? इसके जवाब में टिकैत ने कहा कि हम बॉर्डर नहीं छोड़ेंगे। जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं मानेगी तब तक दिल्ली सीमा पर आंदोलन जारी रहेगा। किसान संसद मार्च में आज की तैयारी पर राकेश टिकैत ने कहा कि अभी 8 ही महीने हुये है। ट्रैक्टर तैयार है। तेल भरा के रखो कभी भी दिल्ली आना पड़ सकता है। सरकार कभी भी कोई कदम उठा सकती है। तैयारी तो रखनी पड़ेगी।