नई दिल्ली। कोरोना के डेल्टा+ वेरिएंट के सिर उठाते कहर के बीच कई देश प्रलोभन देकर टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने में जुटे हैं। कोई नकद पैसा दे रहा है तो कोई गाय। लुभाया बीयर, शॉपिंग कूपन, आईसक्रीम जैसी चीजों से जाया जा रहा है।
अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी के किसी भी केंद्र पर कोरोना का टीका लगवाने वाले व्यक्ति को 100 डॉलर दिया जा रहा है। देश के कई राज्यों में एक मिलियन डॉलर की लॉटरी से लेकर बीयर, पेस्ट्री तक बांटी जा रही है। थाईलैंड में जब टीकाकरण अभियान शुरू किया गया तो काफी कम लोग ही पंजीकरण करा रहे थे, लेकिन देखते ही देखते सब कुछ बदल गया। हर दिन की मांग सैकड़ों से हजारों तक पहुंच गई। वजह थी- गाय जीतने का मौका।
चीन में टीकाकरण कराने के बदले मुफ्त अंडे, स्टोर कूपन और राशन के सामान पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। सर्बियाई सरकार 30 डॉलर नकद बांट रही है।