लखनऊ। यूपी में 15 अगस्त के लिए रिहर्सल करते समय एक बच्चे की जान चली गई। घटना बदायूं के कुंथवरगांव थाना क्षेत्र में आने वाले बाबट गांव की है।
भूरे का पुत्र शिवम (15) गुरुवार को घर में अकेले मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। मां आरती और पिता खेत पर काम करने गए थे। 15 अगस्त पर भगत सिंह का रोल शिवम अदा कर रहा था। नाटक के रिहर्सल के लिए बच्चों ने दरवाजे के कुंडे पर रस्सी लटकाई और फंदा तैयार कर लिया। शिवम स्टूल पर चढ़ गया और फंदे गले में डाल लिया। तभी अचानक पैर फिसल जाने से फंदा गले में कस गया। घर पर किसी बड़े के न होने की वजह से बच्चे फंदे को निकाल नहीं सके। वह कुछ देर तक छटपटाता रहा और फिर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बच्चों की चीख पुकार सुनकर पड़ोस के लोग पहुंचे और बच्चे को नीचे उतारा और उसके माता पिता को सूचना दी।
परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया। एसओ रवि करन ने बताया कि घटना के संबंध में थाने पर कोई शिकायत या तहरीर नहीं आई।