पटना। बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। बेखौफ अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।
मधेपुरा में बेखौफ अपराधियों ने दिन- दहाड़े एक गल्ला व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सदर अनुमंडल के मुरलीगंज थाना क्षेत्र की है, जहां पछ्गछिया मोड़ के निकट गल्ला व्यवसायी की दुकान पर आए बाइक सवार तीन हथियार बंद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और भागने में सफल रहे।
दुकान में काम कर रहे मजदूरों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें मुरलीगंज पीएचसी ले गये। वहां से उन्हें सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा गया। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक व्यवसायी का नाम बैजू झावर बताया गया है। घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस के साथ डीएसपी अजय नारायण यादव घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटे हुए हैं।