फिक्सिंग मामले में ICC ने UAE के दो क्रिकेटर्स पर लगाया आठ साल का बैन

खेल
Spread the love

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मैच फिक्स करने के आरोप में UAE के दो क्रिकेटर्स को आठ साल के लिए बैन कर दिया है।

आईसीसी की एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल ने यूएई के आमिर हयात और अशफाक अहमद पर सभी प्रकार के क्रिकेट से आठ-आठ साल का प्रतिबंध लगाया है। हयात तेज गेंदबाज जबकि अहमद बल्लेबाज हैं। दरअसल, इन दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

क्या है मामला?

इन दोनों क्रिकेटर्स की सजा 13 सितंबर 2020 से शुरू होगी, इसी दिन इन दोनों को आरोपित किया गया था। इन दोनों पर ICC टी-20 विश्व कप 2019 के क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले फिक्स करने के आरोप सिद्ध हुए थे। दोनों क्रिकेटर्स ने भारतीय सट्टेबाज से लगभग 4,083 यूएस डालर (करीब तीन लाख रुपये) लिए थे। जिसके बाद अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने भी दोनों को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया था।