जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में हाईकोर्ट ने डीजीपी को किया तलब, कहा-सोशल मीडिया के पास कैसे पहुंचा फुटेज

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। बड़ी खबर यह है कि झारखंड हाईकोर्ट ने जज उत्तम आनंद की मौत के मामले पर स्वतः संज्ञान लिया है।

गुरुवार को सुनवाई करते हुए झारखंड के डीजीपी और धनबाद के एसएसपी से जवाब तलब किया है। हाईकोर्ट ने इस मामले में सरकार से भी जवाब मांगा है। कोर्ट ने डीजीपी से पूछा, राज्य में ये क्या हो रहा है- क्यों ना इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी जाये।

ये भी पढें- जज की हत्या का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, सीबीआई जांच की मांग

यहां बता दें कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और पीड़ित परिजनों ने भी इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूछा कि पुलिस कंट्रोल रूम से सीसीटीवी फुटेज बाहर कैसे पहुंचा। सोशल मीडिया पर ये वायरल कैसे हो गया है। इस मामले में भी कोर्ट ने जवाब मांगा है।

बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि जज उत्तम आनंद सड़क के बाईं ओर जॉगिंग करते हुए बढ़ रहे थे। उसी वक्त उनके पीछे एक ऑटो आता है। ऑटो अचानक सड़क पर बाईं ओर मुड़ता है और सड़क किनारे जॉगिंग कर रहे जज को तेज रफ्तार में टक्कर मारता है। टक्कर मारने के बाद ये ऑटो रुकता तक नहीं है और खाली सड़क पर तेज रफ्तार से आगे निकल जाता है।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: जज उत्तम आनंद को धक्का मारने वाला टेंपो गिरिडीह से मिला, दो हिरासत में

घटना का खुलासा तब हुआ जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया। इससे पहले लोग इस हादसे को एक दुर्घटना ही समझ रहे थे।