कम बाराती ले जाना पड़ा भारी, रात भर सात फेरों के लिए इंतजार करता रहा दूल्हा

उत्तर प्रदेश
Spread the love

मथुरा। मामला यूपी के मथुरा जिले के गांव तेहरा का है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी बेटी का विवाह गांव नगलामनी, मांट के युवक के साथ तय किया था। मंगलवार रात 30-35 बारातियों के साथ बारात गांव तेहरा पहुंची।

इस बीच वधु पक्ष ने यह कहते हुए रिश्ता तोड़ दिया कि बाराती बहुत कम आए हैं। बारात को वापस ले जाओ। बैंडबाजे बंद हो गए। गांव के पूर्व प्रधान करनवीर सिंह ने अपने यहां पर बारातियों के भोजन की व्यवस्था कराई। कम बाराती आने की बात कहकर शादी से इनकार करने वाले वधु पक्ष ने अपनी लड़की की शादी उसी समय दूसरे युवक से कर दी। गांव की इज्जत का सवाल था इसलिए लड़की खोजकर बारात लेकर आए लड़के की शादी भी अगले दिन कराई गई।

तेहरा के पूर्व प्रधान करनवीर सिंह ने बताया कि गांव का नाम बदनाम न हो और किसी का परिवार बस जाए, यही सोच कर गांव के लोगों ने साथ दिया और लड़के की शादी भी बुधवार को सकुशल सम्पन्न करा दी।