धनबाद। धनबाद जिले के झरिया के एक युवक की बोकारो के अमलाबाद धोबी घाट में डूबने से मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर दो नंबर हनुमानगढ़ी के रहने वाले चिरंजीव प्रसाद चौहान का पुत्र 16 वर्षीय पुरुषोत्तम अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने की बात कह कर घर से निकला था। जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। इसी दौरान दोपहर एक युवती पुरुषोत्तम की बाइक से एक युवक के साथ उसके घर पहुंची, जहां युवती ने युवक के परिवार वालों को उसके डूबने की सूचना दी।
जिसके बाद परिवार के सदस्य और आसपास के लोग उसकी खोज करने घाट पहुंचे। काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला। अमलाबाद ओपी में पुरुषोत्तम के पिता ने घटना को लेकर आवेदन दिया है।घटना को लेकर युवक के पिता का कहना है कि अगर पुरषोत्तम के साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो उसकी जिम्मेदार युवती होगी।
इधर युवक का शव सुदामडीह थाना स्थित दामोदर नदी के पलटुन के पास छठ घाट में पानी में तैरता हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस की मदद से शव को निकाला गया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिवार ने लड़की और उसके दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है।