जापान। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत की है। कई खिलाड़ी ने बेहतर प्रदर्शन की बदौलत अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। हॉकी, तीरंदाजी, एयर पिस्टल सहित कई प्रतिस्पकर्धा में उन्होंने बाजी मारी है।
दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव तीरंदाजी के मिक्सड डबल्स स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। यह जोड़ी 5-3 से पिछड़ने के बाद भी चीनी ताइपे की जोड़ी चिया एन लिन और चिह चुन तांग को हराने में सफल रही। इससे पहले दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी कोरिया से पहला सेट हार गई थी। पहले सेट में चीनी ताइपे ने भारत पर 36-35 से जीत दर्ज की।
पुरुष हॉकी टीम ने शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया।
10 मीटर एयर पिस्टल मैच में सौरभ चौधरी नंबर 1 पर रहे। मेडल राउंड के लिए क्वालीफाई किया, वहीं अभिषेक वर्मा चूक गए।