रामपुर में CAA विरोधी हिंसा के 67 आरोपियों पर लगा गुंडा एक्ट

उत्तर प्रदेश
Spread the love

रामपुर। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में डेढ़ साल पहले हुए बवाल में पुलिस-प्रशासन ने दंगाइयों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने इस मामले में 67 आरोपियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है।

इस कार्रवाई से आरोपियों में खलबली मच गई है। रामपुर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर 21 दिसंबर 19 को जमकर बवाल हुआ था। बवाल में एक युवक की जान चली गई थी। जबकि उपद्रवियों ने हिंसा करते हुए कई सरकारी और निजी वाहनों को फूंक दिया था। इस दौरान बैरीकेडिंग को भी तोड़ दिया था।

इस मामले में पुलिस ने गंज व कोतवाली में तीन अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए गए थे, जिसमें 278 लोगों के नाम प्रकाश में आए थे। अब इस मामले में 67 आरोपियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। शेष पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।