Good News : एक अगस्‍त से खुल रहा टीचर ट्रांसफर पोर्टल, इससे पहले करें ये काम

झारखंड
Spread the love

रांची। टीचर ट्रांसफर पोर्टल एक अगस्‍त से खुल जाएगा। शिक्षक अपने तबादले के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि इससे पहले उन्‍हें पोर्टल की कार्यप्रणाली के बारे में जानना होगा। इसे लेकर 28 जुलाई को कार्यशाला का आयोजित की गई है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रस्तावित संबद्ध पदाधिकारी और शिक्षकों के लिए यह दो पाली में होगी। इसमें अंतः जिला (Intra-district) स्थानांतरण के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस संदर्भ में प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने चतरा उपायुक्‍त को 20 जुलाई को पत्र लिखकर जानकारी दी है।

प्राथि‍मक शिक्षा निदेशक ने लिखा है कि टीचर ट्रांसफर पोर्टल के Piloting के पूर्व इससे संबद्ध पदाधिकारी और शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है। यह दो पाली में 28 जुलाई, 2021 को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की जायेगी।

उक्त कार्यशाला में सभी संबद्ध पदाधिकारी और शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है। उक्त कार्यशाला जैप आईटी Developer Team और कंसल्‍टेंट सुश्री नेहा मिश्रा द्वारा कराई जायेगी।

प्रशिक्षण के बाद 01 अगस्‍त, 2021 से टीचर ट्रांसफर पोर्टल को चतरा जिले के शिक्षकों के लिये खोल दिया जायेगा। योग्य शिक्षक 01 अगस्‍त, 2021 से 05 अगस्‍त, 2021 तक इस टीचर ट्रांसफर पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन कर सकेंगे।

संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा प्रविष्ट आवेदनों का सत्यापन 05 अगस्‍त, 2021 से 15 अगस्‍त, 2021 तक किया जायेगा। इसके बाद संबंधित जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अंतिम सत्यापन की कार्रवाई की जायेगी।

15 अगस्‍त, 2021 की रात्रि 10 बजे को पोर्टल का विंडो बंद कर दिया जायेगा। निदेशक ने लिखा है कि निर्धारित तिथि को संबद्ध पदाधिकारी और शिक्षकों को इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए अपने स्तर से निर्देशित करना चाहेंगे।

इस पाली में ये लेंगे भाग

11 बजे से 1 बजे तक

चतरा जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक, हंटरगंज, चतरा, टंडवा, प्रतापपुर, सिमरिया एवं ईटखोरी प्रखंड के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं शिक्षक

2.30 बजे से 4.30 बजे तक

कान्हाचट्टी, मयूरहंड, लावालौंग, गिद्धौर, पथलगड्डा, कुंदा प्रखंड के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं शिक्षक।