जीपीसी के नाम पर विदेश से मंगाया जा रहा सोना, हजार करोड़ की तस्‍करी का भंडाफोड़

अपराध मुंबई
Spread the love

मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने मुंबई में गोल्ड पोटेशियम साइनाइड (जीपीसी) के नाम पर विदेश से सोना मंगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

गैरकानूनी ढंग से विदेश से मंगाए गए लगभग 1000 करोड़ रुपये मूल्य के इस सोने के खरीदार दक्षिण भारत के शहरों सहित देश के कई बड़े शहरों में फैले होने का संदेह है। इकनॉमिक टाइम्‍स की खबर के मुताबिक डीआरआई अधिकारियों ने गुप्‍त सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुंबई में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

डीआरआई के अधिकारियों ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को मुंबई के एयर कार्गो में 32 करोड़ रुपये के घोषित मूल्य की गोल्ड पोटेशियम साइनाइड (जीपीसी) की 100 किलोग्राम खेप जब्त की। इससे पहले बीते सप्ताह डीआरआई मुंबई में ही अफगानिस्तान से लाई गई करीब 283 किलोग्राम तस्करी की हेरोइन जब्त कर चुका है। बाजार में इस हेरोइन की कीमत करीब 2,000 करोड़ रुपये बताई गई है।