कुख्यात अमन साव और मयंक सिंह पर प्राथमिकी दर्ज, इस कंपनी पर किया था हमला

अपराध
Spread the love

पलामू। कोयलांचल के कुख्यात अपराधी अमन साव और मयंक सिंह के खिलाफ पलामू के मोहम्मदगंज में गंभीर आपराधिक धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कोयलांचल से निकल कर पलामू के इलाके में पहली बार अमन साव और मयंक सिंह पर प्राथमिकी हुई है। दरअसल मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के सोनबरसा में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने रेलवे का फ्रंट कॉरिडोर बना रही कंपनी पर हमला किया था।

इस हमले में कंपनी का एक कर्मचारी जख्मी हो गया था। हमले के बाद अमन साव के नाम पर पर्चा छोड़ा गया था और कंपनी को धमकी दी गई थी। इसी मामले में मोहम्मदगंज थाने में अमन साव और मयंक सिंह समेत चार अन्य अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी पर रंगदारी और आम्र्स एक्ट के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। हुसैनाबाद एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि घटना के बाद पुलिस को जानकारी मिली थी कि फ्रंट कॉरिडोर का काम करवा रही कंपनी से अमन साव गिरोह पिछले 20 दिनों से रंगदारी की मांग कर रहा था। गिरोह की ओर से रंगदारी को लेकर 20 से अधिक बार कंपनी को कॉल या मैसेज किया गया था। इसके बावजूद किसी ने भी पुलिस अधिकारी को जानकारी नहीं दी।

मोहम्मदगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि जांच में यह पता चला है कि कंपनी के प्रॉजेक्ट मैनेजर प्राग विष्णु चौधरी से रंगदारी मांगी गई थी, लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थीञ उन्होंने बताया कि रंगदारी वाट्सएप कॉल और मैसेज से मांगी गई है। इस मामले में आगे का अनुसंधान जारी है। अमन साव गिरोह ने पलामू में पहली बार किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अमन साव का संबंध कुख्यात डॉन पलामू निवासी सुजीत सिन्हा से है। उस पर पलामू में 32 से भी अधिक गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं।