भोजपुरी अभिनेत्री और गायक निशा उपाध्‍याय पर छपरा में एफआईआर दर्ज, जानें वजह

बिहार
Spread the love

सारण। प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री और सिंगर निशा उपाध्‍याय पर बिहार के सारण (छपरा) जिले में एफआईआर दर्ज हुई है।

जिले के गड़खा थाने की पुलिस ने अभिनेत्री समेत उनके परिवार के तीन लोगों पर नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। यहां बता दें कि पूरा मामला अभिनेत्री के भाई की शादी से जुड़ा है। यह शादी दो-तीन दिन पहले हुई थी। शादी समारोह के वीडियो वायरल होने के बाद इसकी आलोचना शुरू हुई, तो प्रशासन हरकत में आया।

दरअसल शादी में नाच-गाने का भरपूर इंतजाम था और कोविड प्रोटोकाल की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। शादी का वीडियो वायरल हुआ, तो सब कुछ खुद ही आम लोगों के सामने आ गया। बता दें कि सारण जिले के गड़खा प्रखंड के गांव में भोजपुरी लोकगायक के घर शादी समारोह में नर्तकियों के साथ लोगों ने जमकर ठुमके लगाये।

इसमें कई भोजपुरी कलाकार भी शामिल हुए थे। वे भी अपनी प्रस्तुति दिए। नर्तकियों के साथ लोग जमकर ठुमके लगा रहे थे। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।