नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से प्रभावित परिवारों के लिए सरकार ने एक अहम योजना शुरू की है। आज मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में राष्ट्रीय राजधानी में ऐसे प्रभावित परिवारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि ‘कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना’ पोर्टल को लॉन्च किया जा रहा है। जिनके घर में कोरोना से मौत हुई है वो पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस आप प्रमुख ने कहा कि दिल्ली सरकार का एक प्रतिनिधि सभी के घर जाकर फॉर्म भरवाएगा। रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। सीएम केजरीवाल ने वर्चुअल बैठक का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है। सरकार ने स्पष्ट किया जिन बच्चों के पहले सिर्फ मां या बाप थे और कोरोना में उनकी मौत हो गई, वो भी इस योजना के दायरे में आएंगे।
ऐसे बच्चों को हर महीना 2,500 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसमें जिन घरों में लोगों की कोरोना मौत हुई, ऐसे हर व्यक्ति के लिए दिल्ली सरकार 50 हजार रुपए की मदद देगी।