सारण। बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। पुलिस का खौफ मानों खत्म हो गया है। ताजा मामला छपरा जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत शेरपुर अगहरा गांव का है।
यहां अपराधियों ने लालू कुमार नाम के युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। उसकी मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मृत युवक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के शेरपुर अगहरा गांव निवासी पुरुषोत्तम ठाकुर का 26 वर्षीय पुत्र लालू कुमार उर्फ रोहित कुमार ठाकुर बताया गया है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। सूत्रों की मानें तो इस हत्या के तार को विगत 20 जुलाई को एकमा में हुए फौजी हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है। जिसमें 9 नामजद समेत दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। हालांकि पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। इस मामले में मढ़ौरा एसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि एकमा में भूमि विवाद को लेकर पंचायती के दौरान फौजी की गोली मारकर हत्या किए जाने में इस युवक की संलिप्तता सामने आ रही थी।
पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी तबतक उसकी हत्या गोली मारकर कर दी गई।