हाजीपुर। बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बेखौफ अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। लाख कोशिश के बावजूद अपराध पर लगाम नहीं है।
ताजा उदाहरण हाजीपुर का है। यहां अपराधियों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी से 12 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये। लूट के दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। घटना लालगंज बाजार के महावीर चौक की है। घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पेट्रोल पंप का कर्मचारी जब कैश जमा कराने बैंक जा रहा था, तभी बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने उसे निशाना बनाया। बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से पहले फायरिंग की फिर पेट्रोल पंप कर्मचारी से 12 लाख रुपये लूट लिए। लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। दिनदहाड़े लूट की इस बड़ी वारदात से व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।
पीड़ित कर्मचारी ने इस घटना की जानकारी पेट्रोल पंप के मालिक को दी, जिसके बाद आनन-फानन में लोग घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।