पास्ता खाने से पिता-पुत्र की मौत, मां और दो बच्चों की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश
Spread the love

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां मैक्रोनी (पास्ता) खाने से पिता और पुत्र की मौत हो गई। वहीं, एक महिला और दो बच्चों समेत तीन लोग बीमार हो गये।

मैक्रोनी खाने से हुई मौतों के बाद घर में कोहराम मच गया। इस बात की खबर लगते ही डॉक्टर की टीम रविवार देर रात गांव पहुंची, जहां डॉक्टर ने बीमार लोगों का इलाज शुरू किया है। बताया जा रहा है कि मैक्रोनी खाने के बाद बीमार पड़े परिवार ने झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराया था। घटना थाना खुटार के गांव छापा बोझी की है, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही परिवार में पिता-पुत्र की मौत हो गई है। महिला समेत दो बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गये।

बताया जा रहा है कि बुधवार को मृतक शंकरलाल गांव नारौठा से मैक्रोनी लाये थे। पूरे परिवार ने मैक्रोनी बनाकर खाई थी, जिसके बाद शंकरलाल और उसके परिजनों की हालत बिगड़ गई। खुटार चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है, बीमारों को इलाज दिया जा रहा है।