मुजफ्फरपुर के हथौड़ी में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, जानें फिर क्या हुआ

अपराध बिहार
Spread the love

मुजफ्फरपुर। उत्पाद विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरामा में छापेमारी कर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है।

इस दौरान वहां से कई ब्रांडों के टेट्रा पैक वाली करीब दो सौ पैकेट शराब, कच्ची स्प्रिट 105 लीटर, दो सौ पीस रैपर, कार्क, शराब बनाने की मशीन, स्टेपलाइजर व अन्य सामान जब्त किये गये हैं। हालांकि मौके से सभी धंधेबाज भाग निकले। बताया गया कि गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की विशेष टीम ने उक्त गांव में छापेमारी कर शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया।

काफी दिनों से चोरी-छिपे फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को सब जानकारी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही थी। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब धंधे में उज्ज्वल सिंह, गोलू कुमार उर्फ ब्रजेश कुमार और संतोष सहनी की संलिप्तता सामने आई है।

इन सभी की गिरफ्तारी को लेकर उत्पाद विभाग की टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। कहा जा रहा कि ये सभी काफी दिनों से शराब के धंधे में शामिल हैं। इनके पूर्व के भी रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। इसके लिए संबंधित थाने से भी संपर्क किया गया है। उत्पाद अधीक्षक संजय राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई तेजी से की जा रही है।