सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार

झारखंड
Spread the love

रांची। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन वाया रांची के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। इन ट्रेनों के समय सारणी, ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्ववत रहेंगे। यह पूर्णत: आरक्षित ट्रेनें हैं।

ट्रेन संख्या 07026 सिकंदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 9 जुलाई, 16 जुलाई, 23 जुलाई और 30 अगस्‍त, 2021 को सिकंदराबाद से चलेगी।

ट्रेन संख्या 07025 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 5 जुलाई, 12 जुलाई, 19 जुलाई, 26 जुलाई और 2 अगस्‍त, 2021 को रक्सौल से चलेगी।