रांची। एमबी डीएवी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य जीपी झा के नेतृत्व में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर ऑनलाइन रचनात्मक लेखन कौशल प्रतियोगिता आयोजित की गई। मानव जीवन के लिए प्रकृति की उपादेयता अनिर्वचनीय है। प्रकृति की उपादेयता, सौंदर्य व विस्तार में निरंतर गिरावट के कारण समस्त विश्व चिंतनशील है, क्योंकि प्रकृति के बिना मानवजाति की कल्पना असंभव है।
बच्चों के द्वारा प्रकृति को प्रेम पूर्वक समझने व उसके संरक्षण के प्रति जागरुकता लाने के साथ-साथ बच्चों में लेखन कौशल के विकास के उद्देश्य से प्रकृति के संरक्षण से संबंधित रचनात्मक लेखन कौशल प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई। इसमें कक्षा नौंवी के बच्चों ने भाग लिया।
इसमें प्रथम स्थान रेचल बंका और अंकित राज एवं द्वितीय स्थान भार्गवी मेहता एवं जागृति मित्तल ने और तृतीय स्थान प्रिंसी रानी एवं आकृति पंकज को मिला। निर्देशन में सीसीए प्रभारी शिक्षक शितेश पाठक में प्रतियोगिता हुई। इसमें शिक्षिका आरबी सिन्हा और शिक्षक राजीव चौधरी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।