गिरिडीह। माओवादियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। शुक्रवार को भी गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
बता दें कि सर्च ऑपरेशन में निकले सुरक्षा बल को उड़ाने के लिए माओवादियों ने डुमरी थाना इलाके के टिंगरखुर्द के माकन चेचरिया रोड के समीप एक पुलिया में 50 किलो का केन बम लगा रखा था। वक्त पर मिली सूचना के कारण बड़ा नुकसान होने से बच गया।
एएसपी गुलशन तिर्की को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ 154वीं बटालियन और जिला पुलिस बल सूचना वाले स्थान माकन चेचरिया रोड की पुलिया के नीचे पहुंचे और 50 किलो के केन बम को बरामद कर उसे डिफ्यूज करा दिये।
जानकारी के अनुसार एसपी के निर्देश पर डुमरी के इस इलाके में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बल एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान एएसपी तिर्की को मिली सूचना के बाद सुरक्षा बल की टीम माकन चेचरिया रोड की पुलिया की ओर मूवमेंट की, जहां पुलिया के नीचे केन बम रखा हुआ था।
बम को सुरक्षित निरोधक दस्ता ने डिफ्यूज करने के लिए चारों तरफ घेराबंदी की। इसके बाद केन बम को डिफ्यूज कर दिया गया। बम डिफ्यूज करने के बाद माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का यह ऑपरेशन देर शाम तक जारी रहने की सूचना है।