चिराग पासवान ने कहा-मंत्री बनने के लालच में परिवार को भूल गये चाचा पारस

बिहार
Spread the love

पटना। बिहार में आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत कर चुके एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने चाचा पशुपति कुमार पारस पर हमला बोला।

चिराग पासवान ने कहा कि चाचा मंत्री बनने के लालच में परिवार को भूल बैठे हैं। चिराग पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान को अपमानित करने का काम किया और चाचा आज उन्हीं की गोद में जाकर बैठे हुए हैं।

नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा कि जब उनके पिता रामविलास पासवान बीमार थे, तो नीतीश कुमार ने एक बार भी फोन करके उनका हालचाल नहीं जाना और आज उनके चाचा उसी नीतीश कुमार के साथ मिल गये हैं। चिराग ने कहा कि मंत्री पद इतना बड़ा नहीं हो सकता कि उसके लिए पार्टी और परिवार को छोड़ दिया जाए।

चिराग ने कहा कि मुझे अगर ऐसी शर्तों पर मंत्री बनना होता, तो मैं कभी मंत्री बनना कबूल नहीं करता। चाचा ने मेरे पिता रामविलास पासवान के विचारों को पांव तले कुचलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उनके विरोधी एक दलित को आगे बढ़ने से रोकना चाहते हैं। बीते कल उन्हें बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने से रोक दिया गया।

उन्होंने कहा कि वह धारा के विपरीत नाव चला रहे हैं, उनके पापा ने उन्हें यही सिखाया है।