टीका लगाने के एक घंटे बाद बच्चे की मौत, थाने में एएनएम के खिलाफ शिकायत

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। टीका लगाने के एक घंटे के बाद एक बच्‍चे की मौत हो गई। इसके बाद उसके माता-पिता ने एएनएम के खिलाफ थाना में शिकायत की। यह मामला बोकारो थर्मल गोविंदपुर ई पंचायत अंतर्गत गोविंदपुर नीचे टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का है। यहां 10 जुलाई को टीकाकरण के एक घंटे के बाद तीन माह के एक बच्चे की मौत हो गयी। मौत के बाद बच्‍चे के माता पिता ने एएनएम पर टीकाकरण के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना को लिखित आवेदन दिया है।

परिजनों ने बताया कि गोविंदपुर नीचे टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मासिक टीकाकरण का कार्यक्रम था। इस दौरान एएनएम पूर्णिमा महतो, आंगनबाड़ी सेविका रुक्मणी देवी, सहिया नूनीबाला आदि मौजूद थी। बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीका एवं सुई देने का काम एएनएम पूर्णिमा महतो कर रही थी। गोविंदपुर घटवार टोला निवासी संतोष करमाली पत्नी और तीन माह के अपने बच्चे शिवम कुमार को टीका दिलाने आंगनबाड़ी केंद्र लेकर गये। संतोष के मुताबिक एएनएम द्वारा बच्चे को तीन सूई लगाई गई। दवा भी पिलाई गई। घर लाने पर बच्चे की तबीयत काफी खराब हो गयी। उसे तत्काल डीवीसी हॉस्पिटल ले जाया गया। जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

संतोष करमाली ने कहा कि बच्चे को सूई देने के बाद एएनएम वहां से गायब हो गयी। बच्चे के मौत की सूचना पाकर स्थानीय थाना के आरक्षी निरीक्षक केडी राय, सुरेश राम डीवीसी हॉस्पिटल गये। बच्चे के माता पिता का घटना के संबंध में बयान लिया। आरक्षी निरीक्षक सुरेश राम ने कहा कि एएनएम को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया है। इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच और अनुसंधान के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सूई देनेवाली एएनएम पूर्णिमा महतो ने कहा कि जब बच्चे को सूई दिलवाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र लाया गया, तब वह काफी रो रहा था। वह बीमार भी लग रहा था। बच्चे की मां से पूछा गया तो उसका कहना था कि वह बीमार नहीं है। बच्चे की मां के ऐसा कहने के बाद ही पेंटा की सूई बच्चे को दी गयी। एएनएम ने कहा कि पेंटा की वही सूई तीन और बच्चे को दी गयी, जिसे कुछ नहीं हुआ और सभी ठीक हैं।