हरियाणा के गुरुग्राम के फर्रुखनगर में स्थित एक गांव में बड़ा हादसा होने से अफरातफरी मच हई। खवासपुर गांव में एक तीन मंजिला बिल्डिंग धराशायी हो गई।
बिल्डिंग में करीब आधा दर्जन लोगों के दबे होने की जानकारी मिल रही है। फिलहाल बचाव कार्य चल रहा है। मौके पर दमकल और NDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी है। दूसरी तरफ महाराष्ट्र में भी बारिश के चलते कई जगह हादसे हुए हैं। मुंबई में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से मकान ढहने की घटनाओं में 25 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।