
डेल्टा वेरिएंट को रोकने के लिए किए गए प्रयासों की आस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली ने की योगी सरकार की तारीफ। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि डेल्टा वेरिएंट को रोकने के लिए योगी सरकार ने सुदृढ नीति अपनाई है।
यूके की अपेक्षा में यूपी ने बेहतर काम किया है। क्रैग ने अपने ट्वीट में यूपी और यूके के आज के आकंड़ों और जनसंख्या की तुलना की और उन्होंने लिखा कि भारत के राज्य उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 230 करोड़ है। उत्तर प्रदेश ने आइवरमेक्टिन का इस्तेमाल कर कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ जंग जीत ली। आज यूपी में 182 नए मामले सामने आए हैं।
इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO भी योगी सरकार के कोविड प्रबंधन की तारीफ कर चुका है। कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान भी डबल्यूएसओ ने योगी सरकार के मैनेजमेंट की तारीफ की थी।