इंदौर। इंदौर के पीथपुर में दुनिया का पांचवा और एशिया का सबसे लंबा 2960 एकड़ में फैले हाई स्पीड कार टेस्टिंग ट्रैक तैयार किया गया है। जहां लग्जरी और एसयूवी फर्राटा भरेंगी।
512 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुआ है। इस ट्रैक का निर्माण कारों की स्पीड को चेक करने के लिए बनाया गया है। जहां किसी भी कार को 350 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है। इस ट्रैक की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप कर्व (मोड़) पर भी अपनी कार को 308 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बड़ी आसानी से मोड़ सकते है।
करीब 800 मजदूर और इंजीनियर ने अपना योगदान दिया है। यहां 14 तरीके के टेस्टिंग ट्रैक हैं। 11.3 किमी लंबा यह ट्रैक 16 मीटर चौड़ा है। सपाट, ऊबड़-खाबड़, गीले, पथरीले, संकरे और घुमावदार ट्रैक पर हाई स्पीड टू व्हीलर और भारी कमर्शियल वाहनों की टेस्टिंग भी होगी, जिसके बाद ही उसे अप्रूवल मिलेगा। इसका शेप ओवल यानी अंडे जैसा है।
ठीक ऐसे ही ट्रैक जर्मनी, अमेरिका और इटली में भी बनाए गए हैं। हाईस्पीड कैटेगरी की कारों जैसे मर्सिडीज, टेस्ला, ऑडी, फेरारी, लेम्बोर्गिनी और BMW की टेस्टिंग यहां होती है। इस ट्रैक को यहां बनाने की सबसे बड़ी वजह है कि पीथपुर में करीब ऑटोमोबाइल कंपनियों के 100 प्लांट है। जहां वॉल्वो, आयशर, हिंदुस्तान मोटर्स, एवटेक, महिंद्रा, फोर्स मोटर्स जैसी कंपनी अपने वाहन का निर्माण करती है।