अगस्त के दूसरे हफ्ते में खुलेंगे सभी स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दिये संकेत

बिहार शिक्षा
Spread the love

पटना। वैश्विक कोरोना महामारी की दूसरी लहर कम होते ही बिहार में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के अंदर पढ़ाई का काम अगस्त के दूसरे हफ्ते में शुरू हो सकता है।

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस बात के संकेत दिए हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण 6 अगस्त तक बिहार में आम तौर पर कई पाबंदियां लागू हैं। इससे पहले क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होनी है और इस बैठक के बाद पहली से दसवीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई को लेकर फैसला किया जा सकता है। लेकिन अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अगस्त में कब तक स्कूल खुलेंगे।

फिलहाल राज्य सरकार ने जो फैसला किया है, उसके तहत 10 वीं कक्षा से ऊपर के स्कूल और कॉलेज खोल दिए गए हैं। परीक्षाओं पर अभी भी पाबंदियां जारी है। 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शिक्षण संस्थान खुले हैं, लेकिन कोचिंग संस्थान को भी बंद रखा गया है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के बयान से साफ है कि प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को खोलने को लेकर अगस्त के पहले हफ्ते में फैसला हो जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग बहुत बारीकी से महामारी की परिस्थितियों पर नजर रख रहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो स्कूल खोलने में कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि अंतिम निर्णय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ही लिया जाएगा।