लखनऊ। लखनऊ के सुलतान उल मदारिस में सोमवार को ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की एक अहम मीटिंग का आयोजन किया गया। बोर्ड अध्यक्ष मौलाना सैयद मेंहदी की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ हुई इस बैठक के दौरान कई खास मुद्दों पर बात की गई।
जनसंख्या कानून को लेकर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा कि अगर सरकार ये कानून लाएगी तो लॉ बोर्ड इसके ख़िलाफ कोर्ट जाएगा। बोर्ड ने कहा कि यूपी सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने पर दोबारा विचार करना चाहिए। मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि सरकार को लोगों में शिक्षा का प्रसार कर जनसंख्या नियंत्रण की कोशिश करनी चाहिए।