कैमूर। बिहार के कैमूर जिले में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से लोग दहशत में हैं। रामगढ़ थाना क्षेत्र के बंदेपुर गांव के पास दुर्गावती नदी में एक 15 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ है।
पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों ने शव के साथ मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 2 स्थित समेकित चेकपोस्ट को जाम कर दिया। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। परिजनों का कहना था कि आरोपितों की गिरफ्तारी हो, परिजनों को उचित मुआवजा मिले।
मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह के आश्वासन के बाद नाराज ग्रामीण शांत हुए। लगभग 2 घंटे बाद एनएच 2 पर परिचालन सामान्य हुआ।