विवेक चौबे
गढ़वा। जिले के कांडी थाना परिसर में थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस पब्लिक मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि झारखंड पुलिस द्वारा एक पायलट प्रोजेक्ट चलाया गया है। इसके तहत अगर किसी के पास अनुपयोगी पुराना स्मार्टफोन, लैपटॉप व टैब हो तो उसे थाना में जमा कराएं, ताकि गरीब बच्चों का कल्याण हो सके। जमा होने वाले उपकरणों का थाना से प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
थाना प्रभारी ने बताया कि जमा कराये गये उपकरणों को सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक से संपर्क कर गरीब बच्चों के बीच वितरित किया जाएगा, ताकि गरीब के बच्चे भी ऑनलाइन क्लास कर सकें। उन्होंने कहा कि कांडी थाना में इसके लिए उपकरण बैंक की व्यवस्था की गई है।
थाना प्रभारी ने कहा कि आजकल थाना में जमीन विवाद के मामले में डायन बिसाही का झूठा आरोप लगाकर केस कर दिया जा रहा है। इस तरह के आरोप लगाने से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जमीन विवाद का मामला होने पर अंचल और एसडीओ कार्यालय में आवेदन दें। अगर किसी द्वारा जमीन विवाद में डायन बिसाही का झूठा आरोप लगाया जाता है, तो आरोप लगाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी।
मौके पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष विकास उपाध्यक्ष, सोन्डीपुर मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह, घटहुआं कला के उप मुखिया अजीज अंसारी, सरकोनी मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, हीरा प्रसाद साहू, रविन्द्र चंद्रवंशी, नागेंद्र पांडेय, स्वयं सेवक सत्येंद्र रजवार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।