मारवाड़ी समाज ने आम नागरिकों के लिए दिये दो एंबुलेंस

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। मारवाड़ी समाज ने आम नागरिकों के लिए दो एंबुलेंस दिये। चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के सभागार में आयोजित एक समारोह में उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, उप विकास आयुक्त शशांक अखौरी सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, सदर सिविल सर्जन विजय कुमार ने संयुक्त रूप से श्रीफल फोड़कर इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि कोरोना काल में लोगों को एंबुलेंस एवं ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है। मारवाड़ी समाज की यह सेवा सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जिलावासी वैक्सीन की डोज जरूर लगाएं। कोरोना की लड़ाई लड़ने में यह कारगर है।

डीडीसी ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि बीमारी में भी सेवा कार्य में यह संस्था कभी भी पीछे नहीं रहता है। सिविल सर्जन विजय कुमार ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि मारवाड़ी समाज को जन सेवा में हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

समाजसेवी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि सर्राफा परिवार सामाजिक कार्यों में हर समय अग्रसर रहता है। जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि पूरे देश में मारवाड़ी समाज समाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। दो एंबुलेंस में एक अपने पिता स्वर्गीय श्यामसुंदर सर्राफ की स्मृति में लोहरदगा नगर परिषद क्षेत्र में नि:शुल्क सेवा देगा।

स्वागत करते हुए समाजसेवी संजय सर्राफ ने मारवाड़ी समाज द्वारा विगत 50 वर्षों से किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई। समारोह का संचालन अरुण राम और धन्यवाद मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने किया।

इस अवसर पर श्री रानी सती मंडल के अध्यक्ष शिवप्रसाद राजगढ़िया, चिकित्सक टी साहू, किशोर कुमार वर्मा, विनय पोद्दार, पवन पोद्दार, प्रमोद पोद्दार, किशोर बंका, संदीप कुमार पोद्दार, विकास सर्राफ, पवन सर्राफ, अमर पोद्दार, मनीष राजगढ़िया, अनुराग पोद्दार, अभिषेक पोद्दार, शिव प्रसाद पोद्दार, शशांक बर्मन, निखिल सर्राफ, निशांत सर्राफ, शुभम शर्मा, संदीप पोद्दार, शुभम शर्मा, अमित बंका, अवधेश मित्तल, आशीष पोद्दार, शकुंतला राजगढ़िया, कल्याणी पोद्दार, दीपा पोद्दार, नेहा अग्रवाल, मीना बंका, अंजली सर्राफ, अनुराधा सर्राफ, मंजू मोदी, शिल्पी पोद्दार, श्वेता मित्तल, संगीता मित्तल, सुधा बर्मन, दीपमाला, प्रज्ञा राज, आदि उपस्थित थे।