कार्यालय अवधि में अनुपस्थित पाये जाने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई

झारखंड
Spread the love

  • बीडीओ ने समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश

योगेश कुमार पांडेय

गिरि‍डीह। सभी पंचायत स्तरीयकर्मी और कार्यालय कर्मी कार्यालय अवधि में हर हाल में अपने-अपने कार्यालय एवं पंचायत में रहे।औचक निरीक्षण में किसी के अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उक्‍त बातें शनिवार को जमुआ प्रखंड मुख्यालय सभागार में सप्ताहिक समीक्षा बैठक बीडीओ अशोक कुमार ने कही। मौके पर बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास को लेकर पंचायतवार समीक्षा की। उन्‍होंने अब तक लंबित सभी आवासों को 30 जुलाई तक हर हाल में पूरा कराने का निर्देश दिया। लंबित इंदिरा आवास को भी शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। आवास प्लस के लिए योग्य लाभुकों का ग्राम सभा से चयन कर हार्ड कॉपी जमा करने सहित कई अन्य निर्देश दिये।

बीडीओ ने मनरेगा योजना में प्रति पंचायत 100 से अधिक मजदूरों को हर हाल में काम देने का निर्देश दिया। प्रति राजस्व ग्राम 5-5 योजना प्रति दिन संचालित रखने की बात कही। आम बागवानी योजना में सभी तरह के केमिकल पिट की भराई आदि कार्य दो दिनों में पूर्ण करने का आदेश दिया। जिस पंचायत में 100 से कम मजदूरों की डिमांड थी, वैसे पंचायतों को कल तक इस संख्‍या में श्रमिकों को काम मुहैया कराने के निर्देश दिए। जिस पंचायत में शून्य लेबर था, उसके रोजगार सेवक को सो कॉज किया गया।

बीडीओ ने कहा कि प्रखंड में कार्यरत सहायक और कनीये अभियंता एवं जनसेवक को दो चार पंचायत आवंटित कर उसका नोडल बनाया जाएगा, जो संबंधित पंचायतो में संचालित सभी तरह की योजनाओं का निगरानी करेंगे। बैठक में सभी कर्मियों को 30 जुलाई तक सभी मॉड्यूल में शत प्रतिशत प्रोग्रेस करने का निर्देश दिया गया।

मौके पर बीपीआरओ यमुना हजाम, बीपीओ संजय कुमार एवं जागेश्वर दास, बीसी संतोष कुमार के अलावे कनीये अभियंता शशांक सौरव, खुर्शीद अंसारी, युधिष्ठिर मंडल, पंचायत सचिव नुनूलाल दास, दिनेश हाजरा, रामशरण यादव, जनसेवक अनिल गोस्वामी, आलोक गुप्ता, रेणु यादव, चंद्रदेव कुमार, रोजगार सेवक सुरेश वर्मा, याकूब अंसारी, नेहाल अहमद, अकबर अंसारी, मो इकबाल, राजेश कुमार सहित सभी पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।