कुएं की खुदाई करते हुए मिला 510 Kg का नीलम, कीमत जान हो जायेंगे हैरान

दुनिया
Spread the love

नई दिल्ली। श्रीलंका की अथॉरिटीज ने दावा किया है कि उनके यहां एक घर के पिछवाड़े एक कुएं की खुदाई में दुनिया का सबसे बड़ा नीलम का बेशकीमती पत्‍थर मिला है।

बेशकीमती पत्‍थरों का व्‍यापार करने वाले एक कारोबारी ने बताया कि यह बेशकीमती नीलम का पत्‍थर एक व्‍यक्ति को उसके घर के पीछे कुएं की खुदाई के दौरान अचानक मिला है। जानकारी के अनुसार, विशेषज्ञों का मानना है कि इस नीलम के पत्‍थर की कीमत अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में करीब 10 करोड़ डॉलर यानि 7.5 अरब रुपये है। विशेषज्ञों ने इस नीलम के पत्‍थर को सेरेंडिपिटी सैफायर नाम दिया है। यह करीब 510 किलो वज़नी है और 25 लाख कैरेट का है।

श्रीलंका विश्‍व में नीलम पत्‍थर और अन्‍य कीमती नगीनों का बड़ा निर्यातक देश है। पिछले साल ही श्रीलंका ने हीरों की कटाई और कीमती पत्‍थरों के निर्यात से करीब 50 करोड़ डॉलर कमाए हैं।