लोहरदगा। खेत के पास से होकर 11 हजार वोल्ट का बिजली तार गुजरा है। इसकी वजह से किसान परेशान हैं। इसका प्रभाव खेती पर पड़ रहा है। उन्होंने सहायक विद्युत अभियंता को आवेदन देकर इसकी मरम्मत कराने की मांग की है।
लोहरदगा कचहरी मोड़ से लेकर लिवेन्स अकादमी स्कूल तक कुटमु के किसानों की जमीन से सटकर 11 हजार वोल्ट का बिजली तार ले जाया गया है। इसके जमीन से सटे होने के कारण किसान खेतीबाड़ी नहीं कर पा रहे है। उनका कहना है कि इस तार से पूर्व में एक व्यक्ति की जान भी जा चुकी है। कई बार छोटी मोटी घटना हो चुकी है।
कुटमु क्षेत्र के एक दर्जन किसानों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सहायक विद्युत अभियंता को देकर बिजली तार की मरम्मत कराने की गुहार लगाई है। उन्होंने लिखा है जल्द से जल्द विभाग इसकी मरम्मत कर लें, ताकि किसान निर्भीक होकर खेती कर सकें। आवेदन देने वालों में बंधन मुंडा, अघन मुंडा, अमित मुंडा, सूरजदेव मुंडा, शत्रुघ्न मुंडा, मनोज मुंडा, झालो देवी, पोकवा देवी आदि के हस्ताक्षर हैं।