पलामू। कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए स्थानीय सांसद वीडी राम द्वारा सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएसआर फंड के सहयोग से कोरोना सुविधा केंद्र शुरू हुआ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) हॉल में 10 बेड का कोरोना सुविधा केंद्र बनाया गया है। इसका उद्घाटन शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह झारखंड प्रभारी दिलीप शइकीया, झारखंड भाजपा सह प्रभारी सुभाष सरकार, राज्यसभा सांसद कामख्या प्रसाद तासाने संयुक्त रूप से किया।
स्थानीय सांसद ने बताया कि उक्त सुविधा केंद्र को भविष्य में 20 बेड का किया जाएगा। कोल इंडिया लिमिटेड के सीएसआर फंड से एक-एक एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से युक्त एंबुलेंस, B-Type Oxygen Cylinder Flow meter, Nasal Cannula, Pulse Oximeter, Folding cast with mattress and beds, sanitizer, N-95 Mask की व्यवस्था करायी गयी है।
स्थानीय सांसद द्वारा ‘युवा शक्ति, कोरोना मुक्ति’ अभियान के तहत चैट-बॉट का शुभारंभ किया गया। इसके माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक कोरोना से संबंधित स्वास्थ्य सहायता मिल सकेगी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पलामू प्रभारी आदित्य साहू, कार्यक्रम प्रभारी विनय जायसवाल, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह एवं पलामू जिला अध्यक्ष विजयनंद पाठक सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।