एलोवेरा के पौधे खरीदने के चक्कर में महिला ने गंवाए 1.8 लाख रुपये, जानिए पूरा मामला

अन्य राज्य अपराध
Spread the love

बंगलूरु। बंगलूरु में एक महिला एलोवेरा के पौधे खरीदने के लिए ऑनलाइन सर्च कर रही थी। तभी सायबर फ्रॉड का शिकार होकर उनके अकाउंट से 1.8 लाख रुपये गंवाए। 51 वर्षीय सविता ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसने वेबसाइट पर जाकर उससे संपर्क किया। एक आदमी ने उन्हें हर्ब यूनिट के मालिक होने की बात कही और पौधे देने के बदले एडवांस भुगतान के लिए कहा।

महिला ने पौधों के लिए उसके बैंक अकाउंट में एडवांस भुगतान तो कर दिया लेकिन बदले में उसे पौधे नहीं सप्लाई किए गए। जब पैसे मांगने के लिए उसने कॉल किया तो आरोपी ने फोन नहीं उठाया। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।