कोडरमा। झारखंड के कोडरमा जिले के नवलसाही थाना के मारुति चौक के पास टैंकर और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार महिला की मौत हो गयी।
इस घटना में उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतका रकीबा खातून पति सरफराज अंसारी ग्राम बुधवाटांड़ गिरिडीह जिला के साथ बाइक से तिलैया डॉक्टर के पास दिखाने के लिए जा रही थी। नवलसाही थाना क्षेत्र के मारुति चौक के पास ओवरटेक करने में टैकर ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सरफराज अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणों की मदद से घायल को कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है, वहीं गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है।