मेडिकेटेड मच्‍छरदानी लेने 10 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे ग्रामीण

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चटनिया पंचायत के घोड़दाग गांव में स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र के प्रांगण में सोमवार को मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया। करीब 10 किमी दूर पैदल यात्रा कर घटहुआं कला गांव के लोग मच्छरदानी लेने पहुंचे। कुछ सामर्थ्य लोग ऑटो पर सवार होकर किराया देकर पहुंचे। हास्यपद यह कि घटहुआं कला गांव में वर्षों से स्वास्थ्य केंद्र भवन बनकर खड़ा है। विभाग को मुंह चिढ़ा रहा है।

जानकारी के अनुसार यहां एक एनएम सप्ताह में दो दिन आती भी थी। अब वह भी कई महीनों से नहीं आती है। लोगों ने कहा कि यदि गांव का स्वास्थ्य केंद्र चालू होता तो मच्छरदानी के लिए 10 किमी दूर अन्य पंचायत में और चिकित्सा के लिए अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ता। जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार के निर्देश पर मच्छरदानी का वितरण किया गया। एमपीडब्ल्यू अर्जुन राणा, एनएम कुसुम कुमारी, सहिया अंजू देवी, सेविका नगीना देवी, बीडीसी नूतन देवी ने संयुक्‍त रूप से इसका वितरण किया।

इस संबंध में एमपीडब्ल्यू अर्जुन राणा ने बताया कि 187 घरों के लिए 310 मच्छरदानी का वितरण निःशुल्क किया गया है। उन्होंने लोगों को बताया कि मच्छरों के काटने से बचने के लिए यह मेडिकेटेड मच्छरदानी लगाकर सोएं, जिससे मलेरिया के प्रकोप से आप सब बच सकेंगे। मच्छरदानी लेने वालों में मुखलाल राम, प्रेम नारायण राम, राजेश गुप्ता, हीरा राम, जयप्रकाश गुप्ता, शंभू राम, दिनेश राम सहित अन्य लोगों का भी नाम शामिल है।