लोहरदगा। कोरोना जांच और टीकाकरण को लेकर ग्रामीण उदासीन हैं। टीकाकरण कराने को लेकर शिक्षकों को टास्क दिया गया है। इसे पूरा नहीं करने वालों का जून, 2021 का वेतन रोक दिया जाएगा। इस बाबत लोहरदगा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 11 जून को आदेश जारी किया है।
आदेश में बीडीओ ने लिखा है कि कोविड-19 से जिला को मुक्त करना एवं इसे मात देना हम सभी का कर्तव्य है। अज्ञानतावश ग्रामीण जनता ना तो कोविड-19 का जांच कराने में रूचि रख रही है और ना ही सरकार के स्तर पर चलाई जाने वाली टीकाकरण का लाभ उठा पा रहा है। ऐसी स्थिति में आवश्यकता महसूस हो रही है कि ग्राम स्तर पर कोविड-19 की जांच एवं टीकाकरण के लिये लोगों को जागरूक किया जाए। उक्त कार्य में बच्चों के अभिभावक को जागरूक करने में शिक्षकों की भूमिका अहम प्रतीत होता है।
उपरोक्त परिपेक्ष्य में निर्देश दिया जाता है कि ग्रामीणों क्षेत्रों में फैले हुए अफवाहों का सख्ती से खंडन करेंगे। ग्रामीणों को विश्वास दिलाएंगे कि सरकार द्वारा जांच एवं टीकाकरण उनकी मान-माल की रक्षा के लिये की गयी है। साथ ही, प्रत्येक शिक्षक प्रतिदिन 10-10 व्यक्तियों का टीकाकरण कराएंगे। प्रतिवेदन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को प्रतिवेदित करेंगे। कार्य में शिथिलता बरतने वाले शिक्षकों का जून, 2021 का वेतन स्थगित रहेगा।