मुंबई। मुंबई में एक अभियान के तहत अब तक 200 से ज्यादा सेक्स वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। फ़िलहाल इन सेक्स वर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है।
शहर के विभिन्न हिस्सों से 200 से अधिक महिला सीएसडब्ल्यू को कवर करते हुए एक अनूठा अभियान चलाया गया है, इसे सेवरी से विधायक अजय चौधरी, वाडिया अस्पताल के सीईओ मिनी बोधनवाला, मेयर किशोरी पेडनेकर, अधिकार कार्यकर्ता जैनब पटेल और मुंबई जिला एड्स नियंत्रण सोसायटी की अतिरिक्त परियोजना निदेशक श्रीकला आचार्य ने संचालित कर रहे हैं।
इसे लेकर मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि कमजोर और हाशिए समुदायों के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाए गए हैं, लेकिन सीएसडब्ल्यू पीछे रह गए हैं। मिनी बोधनवाला ने इस अभियान को लेकर कहा कि कोरोनो वायरस लिंग के आधार पर फर्क नहीं करता, इससे कोई संक्रमित हो सकता है। इस अभियान के जरिए कमजोर वर्गों को वायरस के हानिकारक प्रभावों से बचाना है। वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना के उपयुक्त प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।
एनजीओ ‘विथआर्या’ की संस्थापक शीतल भाटकर ने महामारी के कारण सीएसडब्ल्यू वर्ग को बुरी तरह प्रभावित किया और कई लोगों की आजीविका चली गई। वैक्सीनेशन अभियान के साथ सीएसडब्ल्यू वर्ग को राशन किट, व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वच्छता किट के अलावा आरसा की एक साड़ी दी गई।