
मुजफ्फरपुर। बिहार के सरैया जिले में एक अनियंत्रित कार जैतपुर रोड में वाया नदी में जा गिरी। इस घटना में 3 लोगों की डूबने से मौत हो गयी। वही पूरे मामले की जानकारी देते हुए सरैया थाना अध्यक्ष ने बताया कि कार में कुल 5 लोग सवार थे, जिसमें से दो लोगों को बचा लिया गया है और 3 लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर किन वजहों से कार दुर्घटना की शिकार हुई।