तेनुघाट बांध के खोले गये दो गेट, प्रबंधन ने किया अलर्ट

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। बारिश के वजह से तेनुघाट डैम का जलस्‍तर बढ़ रहा है। इसे देखते हुए डैम के दो गेट खोले गये हैं। बांध प्रबंधन ने अलर्ट जारी किया है। इसकी सूचना बोकारो उपायुक्‍त सहित सभी अफसरों को दी है।

तेनुघाट बांध प्रमंडल, बाढ़ नियंत्रण कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने तेनुघाट बांध पर एक अतिरिक्त गेट खोलने की सूचना संबंधित पदाधिकारियों को दी है। उन्‍होंने कहा है कि बुधवार को अपराह्न् 2 बजे बांध का एक अतिरिक्त गेट खोला गया है। इससे दामोदर नदी में जलश्राव बढ़कर लगभग 3500/99.19 क्यूसेक/क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड हो जाएगा। कुल 2 गेट खुले रहेंगे। आवश्यकता पड़ने पर और गेट खोला जा सकता है।

नोडल पदाधिकारी ने प्रिंसिपल सेक्रेटरी (इरिगेशन एंड वाटर वेस डिपार्टमेंट गवर्नमेंट ऑफ वेस्ट बंगाल), कार्यपालक अभियंता (तेनुघाट बांध प्रमंडल), अधीक्षण अभियंता (तेनुघाट बांध अंचल), मुख्य अभियंता (जल संसाधन विभाग हजारीबाग), मुख्य अभियंता (योजना एवं मॉनिटरिंग आयोजन, जल संसाधन विभाग रांची), बोकारो उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक, धनबाद उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बोकारो डीडीएमए, एमआरओ (डीवीसी), अधीक्षण अभियंता (सीडब्ल्यूसी मैथन), बोमिया बीडीओ, पेटरवार बीडीओ, चंद्रपुरा बीडीओ, बेरमो बेरमो, जरीडीह बीडीओ आदि पदाधिकारियों को सूचित कर अलर्ट किया है।