एसटी, एससी एवं पिछड़ा वर्ग का आरक्षण प्रतिशत बढ़ाने का सुझाव देगी उप-समिति

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

  • मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के गठन के प्रस्‍ताव को दी मंजूरी

रांची। झारखंड में एसटी, एससी एवं पिछड़ा वर्ग के आरक्षण प्रतिशत के सुझाव के लिए उप-समिति बनेगी। इसके गठन की स्वीकृति मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने दे दी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में एसटी, एससी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनु०-1) और पिछड़ा वर्ग (अनु०-2) के आरक्षण के प्रतिशत पर विचार-विमर्श कर सुझाव समर्पित करने  के लिए उप-समिति गठित करने के प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति दी है।

ज्ञात हो कि वर्तमान सरकार राज्य में आरक्षण की सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसके लिए एक उप-समिति का गठन किया जायेगा। यह उच्चस्तरीय उप-समिति झारखंड में एसटी, एससी एवं पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की सीमा को बढ़ाने के संबंध में हर बिंदु पर नजर रखते हुए विचार-विमर्श कर अपना सुझाव राज्य सरकार को समर्पित करेगी।