पटना। अगमकुआं थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित चिरायु हॉस्पिटल में पटना वन प्रमंडल की टीम ने छापेमारी कर हाथी के दांत की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पटना वन प्रमंडल की टीम ने मौके से 35 किलो हाथी का दांत बरामद किया।
इस तस्करी में शामिल हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर ज्योति कुमार समेत चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में डॉक्टर के दो ड्राइवर और एक बिचौलिया शामिल हैं। गिरफ्तार चिकित्सक डॉ ज्योति कुमार वैशाली जिला भाजपा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष भी बताए जाते हैं।
डीएफओ की पूछताछ में गिरफ्तार डॉक्टर ने दो पालतू हाथी पालने की बात कही, जिसकी 4 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। लेकिन, जब वन विभाग के अधिकारियों ने डॉक्टर से हाथी रखने के लाइसेंस की मांग की, तो वह लाइसेंस नहीं प्रस्तुत कर सके।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।