तीन अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में की लाखों की लूट, एक धराया

अपराध बिहार
Spread the love

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले में लूटपाट और चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे अब लूट की घटनाओं का दिन में ही अंजाम देने लगे हैं।

जिले के पुरानी बाजार थाना अंतर्गत मिर्ची मंडी के पास ज्वेलरी दुकान में शनिवार को दिनदहाड़े तीन अपराधियों ने जमकर लूटपाट की। स्थानीय लोग की तत्परता से एक अपराधी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना के बारे में अलंकार ज्वेलर्स के कर्मचारी मनोज कुमार ने बताया कि दिन के लगभग 1:30 बजे के करीब दुकान में तीन अपराधियों ने प्रवेश किया और हथियार दिखाकर जबरदस्ती अलमारी खोलने को कहा, देरी करने पर वह उसे मार भी रहे थे। मजबूरन उसने चाबी लगाकर आलमारी खोल दिया। अलमारी में रखे सारे जेवरात को लुटेरों ने बैग में भर लिया। स्थानीय लोगों की मदद से तीन अपराधियों में से एक को पकड़ कर स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है।

मौके पर जिले के एसएसपी जयंत कांत खुद पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं!