पीपीई किट पहन बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम चुराने आये थे चोर, जानें फिर क्या हुआ

अपराध झारखंड
Spread the love

बोकारो। झारखंड के बोकारो के चास मुफ्फसिल थाना अंतर्गत चिकिसिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का चोरों ने ताला तोड़ने का प्रयास किया।

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। बीती रात करीब 12:30 बजे चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। इधर चास सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में 2 चोर दिखायी दे रहे हैं, जो पीपीई किट पहने हुए हैं।

उन्होंने बताया कि चोरों ने एटीएम को उखाड़ कर खेत में ले जाने का प्रयास किया। खेत से ही एटीएम को बरामद किया गया। जेसीबी मशीन के सहारे उक्त मशीन को बैंक परिसर में लाया गया। सीसीटीवी कैमरे में चोरों ने मिट्टी लगा कर खुद को छुपाने एवं बचाने की कोशिश भी की है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि चोर एटीएम को तोड़ नहीं पाये इसलिए एटीएम के रुपये सुरक्षित हैं।