इस देश में नौ महीने में दो बार हुआ था तख्ता पलट, हवालात में है पुराना प्रधानमंत्री

दुनिया
Spread the love

बमाको। माली में नौ महीने के भीतर दूसरे तख्तापलट के बाद कर्नल गोइता ने बीते कल को नई सरकार का गठन किया है। सरकार में सुरक्षा और राष्ट्रीय समझौते जैसे विभाग सैन्य अफसरों को ही दिए गए हैं।

अभी अगस्त 2020 में तख्तापलट कर फौज ने पूर्ववर्ती सरकार का गठन किया था, लेकिन पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में उस सरकार के प्रेसिडेंट वाह नदाव, प्रधानमंत्री मोक्टार ओउने आदि को हिरासत में ले लिया था।

वाह नदाव की जगह प्रेसिडेंट बनने वाले कर्नल गोइता ने भी जल्द ही एक सामान्य नागरिक को प्रधानमंत्री बनाने की घोषणा की थी। हालांकि फिलहाल उन्होंने शुक्रवार को नई सरकार में रक्षा मंत्री का पद अगस्त 2020 में तख्तापलट का नेतृत्व करने वाले सैन्य अफसरों में से एक सादियो कामरा को दिया है।

इसी तरह कुछ और विभाग भी उन्होंने अपने करीबी अफसरों को ही दिया है। सैन्य अफसरों ने अगस्त, 2020 में प्रेसिडेंट इब्राहिम बाउबकर कीता को हटा दिया था और तब भी शीघ्र ही नागरिक सरकार देने का वादा किया था। ऐसा नहीं होने की स्थिति में कर्नल गोइता की इस सरकार को भी संक्रमणकाल वाला ही माना जा रहा है। पश्चिम अफ्रीकी देश माली के बड़े हिस्से पर पहले से ही अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे कट्टरपंथियों का कब्जा रहा है।